मुजफ्फरपुर:अहियापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बैरिया जगदम्बा नगर मुहल्ले के मनोज सिंह के मकान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 12 खोखा, दो जिंदा कारतूस व एक गोली, आधा किलो गांजा व शराब पैकिंग करने की मशीन बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में अभिषेक अग्रवाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजेश महतो गिरफ्तार
स्प्रिट से लदे ट्रक को किया गया जब्त
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोतिहारी जिले के सुगौली निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार संदीप ने सदर थाना क्षेत्र से पकड़े गए स्प्रिट मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के समीप से स्प्रिट से लदे ट्रक को जिला पुलिस की विशेष टीम ने जब्त किया था. साथ ही टीम ने मौके से करजा थाना के प्रभारी थानेदार ब्रिज किशोर यादव सहित तीन कारोबारी को मौके से डील करते हुए गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: देशी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
दो लोगों की हो चुकी है पहले गिरफ्तारी
पूछताछ के बाद तीन और शराब कारोबारी का नाम सामने आया था. जिसमें टुन्नू सिंह और संतोष कुमार को सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. वहीं संदीप कुमार इस मामले में फरार चल रहा था. जिसे अहियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.