मुजफ्फरपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को रंगे हाथों धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन गुप्त सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़े:मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, 50 हजार की रकम लूटी
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की थी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र में भीखनपुर स्थित लीची गाछी में कुछ अपराधी इकट्ठा होने वाले हैं. इसी सुचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लीची के बागवानी से 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पांचों आरोपियों से अभी पूछताछ कररही है. वहीं खबर है कि पांचों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मामले के बारे में बताते हुए जिले के एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित लीची गाछी इनके होने की सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में नगर डीएसपी समेत अहियापुर थाना पुलिस ने छापेमारी की.