मुजफ्फरपुर: बिहार में पर्व खत्म होते ही यात्री अपने अपने काम पर लौटने लगे है. ऐसे में ट्रेनों में काफी अधिक भीड़ हो गई है. स्लिपर से लेकर ऐसी बोगी तक हर जगह सीट से काफी अधिक यात्री नजर आ रहे हैं. इस बीच कई लोगों की तबीयत भी खराब होते नजर आ रही है. इस बीच लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई. मृतक बनारस स्टेशन से अपने परिवार के साथ चढ़े थे. जहां ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण दम घुटने से उसकी जान चला गई.
ट्रेन में थी अधिक भीड़: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के कोयरिया निजामत निवासी रामप्रवेश दास (33) था. वह बनारस स्टेशन पर परिवार के साथ स्लीपर कोच संख्या छह में चढ़ा था. इस दौरान ट्रेन में भीड़ अधिक थी. ट्रेन में चढ़ने के साथ ही बोगी में बेहोश होकर गिर गया. जैसे तैसे परिजनों ने अन्य यात्रियों की मदद से उसे होश में लाया. साथ ही टीटीई से डॉक्टर उपलब्ध कराने को कहा. जबतक डॉक्टर उसके पास पहुंचते तबतक ट्रेन बलिया स्टेशन पहुंच चुकी थी.