बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पवन एक्सप्रेस में यात्री की मौत, अधिक भीड़ होने के कारण हुआ बेहोश, बोगी के अंदर ही पत्नी और बच्चों के सामने तोड़ा दम

Passenger Dies In Pawan Express: लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई. मृतक बनारस स्टेशन से अपने परिवार के साथ चढ़ा था. जहां ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण दम घुटने से उसकी जान चला गई.

Passenger Dies In Pawan Express
पवन एक्सप्रेस में यात्री की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 4:43 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में पर्व खत्म होते ही यात्री अपने अपने काम पर लौटने लगे है. ऐसे में ट्रेनों में काफी अधिक भीड़ हो गई है. स्लिपर से लेकर ऐसी बोगी तक हर जगह सीट से काफी अधिक यात्री नजर आ रहे हैं. इस बीच कई लोगों की तबीयत भी खराब होते नजर आ रही है. इस बीच लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई. मृतक बनारस स्टेशन से अपने परिवार के साथ चढ़े थे. जहां ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण दम घुटने से उसकी जान चला गई.

ट्रेन में थी अधिक भीड़: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के कोयरिया निजामत निवासी रामप्रवेश दास (33) था. वह बनारस स्टेशन पर परिवार के साथ स्लीपर कोच संख्या छह में चढ़ा था. इस दौरान ट्रेन में भीड़ अधिक थी. ट्रेन में चढ़ने के साथ ही बोगी में बेहोश होकर गिर गया. जैसे तैसे परिजनों ने अन्य यात्रियों की मदद से उसे होश में लाया. साथ ही टीटीई से डॉक्टर उपलब्ध कराने को कहा. जबतक डॉक्टर उसके पास पहुंचते तबतक ट्रेन बलिया स्टेशन पहुंच चुकी थी.

बोगी में बेहोश होकर गिरा: इस बीच उसकी तबीयत और बिगड़ गई. बलिया स्टेशन से निकलने के बाद रामप्रवेश दास की मौत ट्रेन में ही पत्नी और बच्चों के सामने हो गई. वह बीमार नहीं था. इधर रामप्रवेश की मौत की सूचना उसकी पत्नी ने अपने परिजनों को दी. साथ ही रेलकर्मियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. वहीं, ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर देर रात पहुंची. जहां उसके शव को आरपीएफ ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव के निर्देश पर दारोगा गोकुलेश पाठक ने उतरवाया. फिर आरपीएफ ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर गांव चले गए. गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.

इसे भी पढ़े- Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details