मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के आदमछपरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर देर रात 60 वर्षीय लालू राय की चाकू से गर्दन रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जहां आज कड़ी सुरक्षा के बीच एसकेएमसीएच में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस की भूमिका पर सवाल
इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधायक ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. वहीं पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए इस मामले में नामजद तीन लोगों को गिरफतार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.