बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नामजद तीन लोगों की गिरफ्तारी - अहियापुर में हत्या

आपसी रंजिश को लेकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग की हत्या गला रेतकर और गोली मारकर हुई. हत्या मुजफ्फरपुर के अहियापुर के आदमछपरा गांव में हुई. पुलिस ने नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या
हत्या

By

Published : Feb 2, 2021, 5:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के आदमछपरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर देर रात 60 वर्षीय लालू राय की चाकू से गर्दन रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जहां आज कड़ी सुरक्षा के बीच एसकेएमसीएच में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

राजेश कुमार, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

पुलिस की भूमिका पर सवाल
इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधायक ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. वहीं पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए इस मामले में नामजद तीन लोगों को गिरफतार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: हजारों रुपये की दवाइयां गड्ढे से बरामद, ग्रामीणों ने किया हंगामा

पुलिस कर रही है पूछताछ
फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए तीनाें आराेपियाें से पूछताछ कर रही हैं. मामले को लेकर सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व में गायत्री देवी और उसका लड़का सोनू और मोनू ने लालू राय को धमकी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details