बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, शहरवासियों से की सहयोग की अपील - मुजफ्फरपुर में सड़क जाम की समस्या

मुजफ्फरपुर नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन मोड में है. अतिक्रमण हटाने के अभियान में मेयर सुरेश कुमार ने शहर के लोगों से सहयोग करने की अपील की है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Dec 1, 2020, 12:41 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में सड़क जाम के हालात को सुधारने के लिए अब नगर निगम ने कमर कस ली है. अतिक्रमण से शहर को मुक्त करने के लिए नगर निगम एक्शन मोड में है. इसकी शुरुआत भी मोतीझील में अतिक्रमण हटाने के साथ शुरू हो चुका है. जिसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने मुजफ्फरपुर के मेयर सुरेश कुमार से खास बातचीत की.

अतिक्रमण हटाने की कवायद हुई तेज
अतिक्रमण के कारण शहर के कई इलाकों में लग रहे भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए अब निगम का बुलडोजर सोमवार से एक्टिव हो गया है. धर्मशाला चौक से कल्याणी चौक तक सड़क के दोनों तरफ अवैध दुकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं, इस बार निगम की सख्ती से सड़क अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में खौफ साफ दिख रहा है. अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर मेयर सुरेश कुमार ने जिला प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

निगम का सहयोग करने की अपील
मेयर की माने तो शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए निगम को बड़ी संख्या में पुलिस बलों की जरूरत है, जो बार-बार अनुरोध करने के बाद भी जिला प्रशासन उपलब्ध नहीं करा रहा है. इस वजह से मुजफ्फरपुर नगर निगम को अतिक्रमण हटाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मेयर सुरेश कुमार ने शहरवासियों से अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए निगम का सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details