मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच ( SKMCH ) में ब्लैक फंगस ( Black fungus ) मरीजों का इलाज बंद करने और दवा के अभाव में पटना रेफर किये जाने पर भाजपा सांसद अजय निषादने खुलकर नीतीश सरकार से नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को खत लिखकर इलाज शुरू किये जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : जदयू नेता गजनफर हुसैन की कोर्ट में हुई पेशी, पुलिस अभिरक्षा में भेजे गए जेल
मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही: अजय निषाद
भाजपा सांसद अजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में विगत दिनों सफलतापूर्वक ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का इलाज हो रहा था, जिसे अचानक बीच में ही बंद कर दिया गया. जिस वजह से इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर पटना भेज दिया जा रहा है. इस कारण से मुजफ्फरपुर एवं आसपास के कमजोर तबके के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.