बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सरकार का रोजगार देने का दावा फेल, संक्रमण कम होते ही फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन - संक्रमण कम होते ही फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन

कोरोना महामारी के चलते दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूर फिर से पलायन करने लगे हैं. बिहार सरकार ने दावा किया था कि मजदूरों को यहीं काम मिलेगा, ताकि उन्हें बाहर जाने को विवश न होना पड़े. यह दावा फेल होता दिख रहा है.

मुजफ्फरपुर से मजदूरों का पलायन
मुजफ्फरपुर से मजदूरों का पलायन

By

Published : Jun 3, 2021, 1:57 PM IST

मुजफ्फरपुर:कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच लाखों की संख्या में जब मजदूर बिहार लौट रहे थे, तब सरकार ने दावा किया था कि मजदूरों को यहीं रोजगार मुहैया कराया जाएगा. राज्य सरकार का यह दावा फेल साबित हो रहा है. कोरोना का संक्रमण घटने के बाद मुजफ्फरपुर से एक बार फिर से मजदूरों का पलायन (Migration) शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: कोरोना रिपोर्ट के लिए भटकाते रहे डॉक्टर, इलाज नहीं मिलने से बच्ची ने तोड़ा दम

क्या कहते हैं पलायन कर रहे लोग
तमाम बंदिशों के बीच भी रोज हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों से वापस पंजाब, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली लौट रहे हैं. कोरोना की वजह से उनके सामने आर्थिक तंगी है. कोलकाता जा रहे प्रवासी मजदूर शीतल साहनी ने बताया कि यहां काम भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में बाहर लौटना उनकी मजबूरी है.

देखें वीडियो

सरकार सिर्फ वादे करके भूल जाती है, हमें यहां भूखे रहने की नौबत आ गयी है. यहां काम नहीं मिल रहा, बाहर जाना हमारी मजूबरी है. इसलिए कोलकाता जा रहा हूं. - अनिल राम, प्रवासी मजदूर

ये भी पढ़ें :कोरोना मामलों में कमी आते ही पलायन शुरू, रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी

बता दें कि पिछली बार जहां प्रवासी मजदूर नहीं जा रहे थे, ऐसे में कई कंपनियों ने उन्हें पूरे आदर-मान के साथ गाड़ियों को बिहार भेजकर वापस बुलाया था. लेकिन इस बार हालत ठीक इसके विपरित हैं. इस बार मजदूर खुद अपने ही खर्चे पर बाहर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details