मुजफ्फरपुर:कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच लाखों की संख्या में जब मजदूर बिहार लौट रहे थे, तब सरकार ने दावा किया था कि मजदूरों को यहीं रोजगार मुहैया कराया जाएगा. राज्य सरकार का यह दावा फेल साबित हो रहा है. कोरोना का संक्रमण घटने के बाद मुजफ्फरपुर से एक बार फिर से मजदूरों का पलायन (Migration) शुरू हो गया है.
क्या कहते हैं पलायन कर रहे लोग
तमाम बंदिशों के बीच भी रोज हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों से वापस पंजाब, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली लौट रहे हैं. कोरोना की वजह से उनके सामने आर्थिक तंगी है. कोलकाता जा रहे प्रवासी मजदूर शीतल साहनी ने बताया कि यहां काम भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में बाहर लौटना उनकी मजबूरी है.