बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहीं बचा सके मुजफ्फरपुर के मेयर अपनी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) नगर निगम में पिछले कुछ दिनों से मेयर और उप मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चल रहे विवाद का अंत हो गया. मुजफ्फरपुर नगर निगम में मेयर (Muzaffarpur Mayor) सुरेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया और उन्हें कुर्सी छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा.

Muzaffarpur Municipal Corporation
Muzaffarpur Municipal Corporation

By

Published : Jul 24, 2021, 6:07 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर नगर निगम (Muzaffarpur Municipal Corporation) के महापौर सुरेश कुमार (Suresh Kumar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) को लेकर आज जुब्बा सहनी ऑडिटोरियम (Jubba Sahni auditorium) में भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. जहा उप मेयर मानमर्दन शुक्ला की अध्यक्षता में हुई वोटिंग में मौजूदा मेयर सुरेश कुमार अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए. मौजूदा मेयर के पक्ष में महज आठ पार्षद ने वोटिंग की. वहीं मेयर के खिलाफ 36 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की.

यह भी पढ़ें-मोतिहारी मेयर अंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

मौजूदा समय में मुजफ्फरपुर नगर निगम में कुल 48 पार्षद हैं. जिसमें से 41 पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव के परिचर्चा में भाग लिया. इस दौरान दो पार्षद वोटिंग का बायकॉट करते हुए बाहर निकल गए. जिसके बाद कुल 39 पार्षद ही अविश्वास प्रस्ताव पर हुए वोटिंग में शरीक हुए. इस प्रक्रिया के पूरी होने की जानकारी मुजफ्फरपुर नगर निगम के नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने मीडिया से साझा की.

'नगर निगम में मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पास होने की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को दी जा रही है. जिसके बाद अब निगम में अगले मेयर के चुनाव की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू होगी.'-विवेक रंजन मैत्रेय, नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर नगर निगम

बता दें कि जुलाई 2019 में नगर निगम में मेयर पद को लेकर घमासान मचा हुआ था. पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर मेयर सुरेश कुमार को पद से हटा दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने मेयर पद के लिए वोटिंग करवाई. वोटिंग में राकेश कुमार पिंटू को 22 वोट पड़े थे, वहीं सुरेश कुमार ने 27 वोट लाकर जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details