मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहां प्रखंड के बलुआहां गांव के बलेश्वर मल्लीक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. शव को ऑटो में लादकर मृतक के घर के बाहर फेंक दिया गया. घटना सिमरी गांव में घटी. इसकी सूचना परिजनों ने जब हथौड़ी थाना की पुलिस को दी. दो घंटे बाद पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: भीड़ का तालिबानी इंसाफ, सड़क हादसे के आरोपी की पेड़ से बांधकर पिटाई
सुअर खरीदने के बाद हुई घटना
सिमरी गांव निवासी रामचन्द्र मल्लीक ने अपने दरवाजे पर ही बलुआहां गांव निवासी बालेश्वर मल्लीक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बलेश्वर मल्लीक ने रामचन्द्र मल्लीक से 14 हजार रुपए में एक दर्जन सुअर के बच्चे का सौदा तय किया था.
बलेश्वर मल्लीक अपने बेटे संतोष मल्लीक और दिनेश मल्लीक के साथ सुअर का बच्चा लेने सिमरी गांव पहुंचा. मृतक ने अपने बेटों को सुअर का बच्चा गाड़ी में लादने को कहा. इसके बाद वह रामचन्द्र मल्लीक को पैसा देने के लिए उसके दरवाजे पर गया. आरोपी की नजर पैसा निकालने के क्रम में मृतक के जेब पर गई. मृतक के पास चौदह हजार रुपए देने के बाद भी लगभग एक लाख रुपया था. मोटा रकम देखते ही आरोपी का मन बदल गया. वह विवाद करने लगा.
आरोपी ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर मृतक की पिटाई की. पिता के साथ हो रहे मारपीट से अनभिज्ञ बलेश्वर मल्लीक के दोनों बेटे सुअर का बच्चा लेकर घर लौट गए. आरोपी थोड़ी देर बाद शव को ऑटो पर लादकर बलुआहां गांव में मृतक के दरवाजे पर फेंककर चला गया.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के आरोपी रामचन्द्र मल्लीक को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष विनोद दास ने बताया कि मृतक के शरीर पर लाठी- डंडा और दांत से काटे जाने के कई जख्म मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.