बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा, सरहद पर लहराएगा तिरंगा - Muzaffarpur Khadi gramodyog made flag

मुजफ्फरपुर का बना तिरंगा (Muzaffarpur Khadi gramodyog made flag) स्वतंत्रता दिवस पर सरहद पर फहराएगा. जिले के खादी ग्रामोद्योग केंद्र से बने झंडे को नागालैंड, असम और जम्मू कश्मीर भेजा गया है. पार्सल के माध्यम से भेज गये झंडे वहां प्राप्त कर लिये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा
मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा

By

Published : Aug 9, 2022, 6:24 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खादी ग्राम उद्योग केंद्र (Khadi gram udyog in Muzaffarpur) से बने तिरंगा झंडा को जम्मू कश्मीर, असम और नागालैंड भेजा गया. खादी ग्रामोद्योग की माने तो जम्मू में 7500 खादी का तिरंगा तो असम में 2500 और नागालैंड में 3500 झंडे भेजे गए हैं. मुजफ्फरपुर खादी ग्रामोद्योग में बन रहे खादी के झंडे का डिमांड वहां के व्यवसायियों का आया था.

ये भी पढ़ें-'पाकिस्तान' में बसता है हिन्दुस्तानी दिल.. शान से लहराता है तिरंगा

सरहद पर लहराएगा खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा: झंडे का डिमांड आने के बाद मुजफ्फरपुर खादी ग्रामोद्योग ने ससमय झंडा बनाकर उसे कुरियर के माध्यम से भेज दिया. जो वहां प्राप्त भी कर लिया गया. ऐसे में कहा जा सकता है कि देश में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुजफ्फरपुर का खादी का बना हुआ तिरंगा देश के सरहद पर भी फहराया जाएगा.

"हर वर्ष से इस बार थोड़ा ज्यादा ही लोगों को झंडा के प्रति स्नेह बड़ा है. इसको लेकर कई राज्यों में मुजफ्फरपुर से झंडा भेजा गया है. जिसमें जम्मू कश्मीर, नागालैंड और असम शामिल है. साथ ही साथ अपने स्थानीय मार्केट में भी इसका काफी डिमांड हो गया. लगातार झंडा बनाने का काम चल रहा है. बाहर के राज्यों से जो ऑर्डर आया था, उनका ऑर्डर भेज दिया गया है. जो उन्हें प्राप्त भी हो गया है."- राजन कुमार, कर्मचारी, खादी ग्रामोद्योग

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में 75वें आजादी दिवस पर लहरेगा 'हर घर तिरंगा', 25 रुपए में डाकघर से मिलेगा झंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details