मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक युवक को अपने घर के दरवाजे से कुत्ते को हटाना महंगा पड़ गया. आरोप है कि इसी को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने युवक को गोली मार दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक के पैर में चार गोली लगी हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा गांव में शुक्रवार को केशव कुमार (20) अपने घर के बाहर बैठे कुत्ते को भगाया, तो वह पड़ोसी मिथिलेश मिश्रा के घर में जा घुसा. मिश्रा ने जब अपने घर से कुत्ता को भगाया तो बाहर ही केशव डंडा लेकर खड़ा था, जिससे कुत्ता फिर मिथिलेश के घर में चला गया. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद प्रारंभ हो गया.