बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कुत्ता भगाने के मामूली विवाद में पड़ोसी ने मार दी गोली, अस्पताल में भर्ती

जिले के कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा में आपसी विवाद में युवक को गोली मार दी गई. युवक की हालत गंभीर है. घटना साइन पंचायत के मधुकर छपरा गांव की है.

keshav mishra
केशव मिश्रा

By

Published : Jan 22, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 4:09 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक युवक को अपने घर के दरवाजे से कुत्ते को हटाना महंगा पड़ गया. आरोप है कि इसी को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने युवक को गोली मार दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक के पैर में चार गोली लगी हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा गांव में शुक्रवार को केशव कुमार (20) अपने घर के बाहर बैठे कुत्ते को भगाया, तो वह पड़ोसी मिथिलेश मिश्रा के घर में जा घुसा. मिश्रा ने जब अपने घर से कुत्ता को भगाया तो बाहर ही केशव डंडा लेकर खड़ा था, जिससे कुत्ता फिर मिथिलेश के घर में चला गया. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद प्रारंभ हो गया.

आरोप है कि बाद में जब केशव अपने घर से कहीं जा रहा था, तब मिथिलेश मिश्र और उनके पुत्र ऋषभ मिश्र ने केशव को गोली मार दी और उसके सिर पर पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. केशव के पैर में चार गोलियां लगी हैं. आनन फानन में घायल अवस्था में केशव को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

''पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों परिवारों के बीच भूमि को लेकर विवाद भी चल रहा है.'' - सैयद इमरान मसूद, सहायक पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर (पश्चिमी)

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Jan 23, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details