मुजफ्फरपुरःशहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेलसे 2 कैदियों के भागने का मामला सामने आने के बाद से ही जेल प्रशासन मे हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच मंगलवार को आईजी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा पहुंच निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ेःमुजफ्फरपुर: नकरटिया चौक के पास मोबाइल दुकानदार का मिला शव, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
निरीक्षण पर पहुंचे आईजी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने प्रभारी मुख्य उच्च कक्षपाल हरेंद्र शर्मा से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उच्च कक्षपाल सह दफा प्रभारी नरेन्द्र सिंह, कारा अस्पताल के प्रभारी कक्षपाल रमेश कुमार राय, वार्ड 16 एवं 17 के प्रभारी कक्षपाल संजीव कुमार, वार्ड 18 एवं 19 के प्रभारी कक्षपाल प्रदीप कुमार सिंह-1 को लापरवाही बरतने के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस दौरान आईजी ने जेल सुपरिटेंडेंट के साथ पूरे जेल परिसर का निरीक्षण किया. जेल आईजी मिथलेश मिश्रा ने कहा जेल प्रशासन से एक बड़ी चूक हुई है. लापरवाहीमामले में जेल में कार्यरत एक आरक्षी सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबितकिया गया है.
दोनों कैदी विचाराधीन थे
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में रविवार की रात पुलिस महकमे में उस वक़्त हड़कंप मच गई, जब शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल से दो कैदियों के भागने की सूचना मिली. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया. पुलिस की तत्परता का नतीजा रहा कि कैदियों के फरार होने के कुछ ही घंटों के बाद उन्हें पकड़ लिया गया. दोनों कैदी विचाराधीन थे.