मुजफ्फरपुर:नाराज बॉयफ्रेंड को बार-बार प्यार से मनाने पर गर्लफ्रेंड नाकाम रही तो वह मोबाइल से बातचीत करते हुए फांसी के फंदे पर झूल गई. इसके बाद बॉयफ्रेंड ने जब ये खबर सुनी तो उसने भी बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. यह दुखद कहानी मुजफ्फरपुर के अंजलि और विवेक की है. आइए, अब आपको इस पूरी कहानी के बारे में बताते हैं कि आखिर कैसे और क्यों इस लव स्टोरी का खौफनाक अंत (Muzaffarpur Girl Anjali Boyfriend Vivek Commits Suicide) हो गया?
यह भी पढ़ें -पत्नी की हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा.. मैं आजाद हो गया...
आखिरी फोन कॉल की मिस्ट्री भी खुलीः अंजली के ब्वॉयफ्रेंड विवेक के भाई राहुल ने बताया कि अंजली के भाई ने ही विवेक को कॉल कर खुदकुशी करने की जानकारी दी थी. फोन पर अंजली के खुदकुशी के बारे में फोन पर बात करते हुए विवेक ने जयपुर में बिल्डिंग से कूद कर खुदखुशी कर ली. इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को वहां की पुलिस ने दी थी. जब विवेक का लास्ट कॉल डिटेल्स निकाला गया तो इसमें इस बात की जानकारी मिली थी. राहुल का कहना है कि अंजली के भाई ने विवेक भैया को डराया धमकाया होगा या टॉर्चर किया होगा. इस कारण भैया ने बिल्डिंग से कूद गये.
विवेक-अंजली के बीच रात में फोन पर हुई थी तकरारःबुधवार (23 मार्च) रात में अंजली और विवेक की बात हुई थी. बातचीत के दौरान मुजफ्फरपुर की एक लड़की जो इन दोनों की कॉमन फ्रेंड हैं वह भी कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल थी. घटना के बाद उसने राहुल को कॉल कर इसकी जानकारी दी है. कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल उस लड़की ने बताया कि कॉल के दौरान विवेक-अंजली के बीच हुई तकरार के बाद वह फिर से दोस्ती करवा ही रही थी, लेकिन विवेक कॉल काटकर दिया. कॉल काटने के बाद विवेक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसी के कुछ देर बाद अंजली ने सुसाइड कर लिया.