मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सौ फीट का तिरंगा झंडा लगाया गया. इस झंडे को कोलकाता के एक निजी कंपनी ने तैयार किया है. यह झंडा 30 फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा है.
झंडा का वजन 20 किलो
मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सौ फीट का तिरंगा झंडा लगाया गया. इस झंडे को कोलकाता के एक निजी कंपनी ने तैयार किया है. यह झंडा 30 फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा है.
झंडा का वजन 20 किलो
गुरुवार को स्थानीय सांसद व सोनपुर के डीआरएम ने झंडा फहराया. झंडा का वजन 20 किलो है. 100 फीट लंबे इस लोहे के खम्बे पर तिरंगा शान से अनवरत फहराएगा. बता दें कि इस झंडे की विशेषता है कि यह हर शाम नहीं उतारा जाएगा. केवल खास मौके पर इसे आधा झुकाया जाएगा. वहीं विशेष कपड़े से बना झंडा आंधी तक को झेलने की क्षमता रखेगा.
मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर 100 फीट पर झंडा लगानाहै
जंक्शन पर आयोजन के बाद स्थानीय सांसद अजय निषाद ने बताया कि सभी लोगों को तिरंगा झंडा का सम्मान करना चाहिये. पूरे देश भर में और स्टेशनों पर सौ फीट पर तिरंगा फहराने की योजना है. पूर्व मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर100 फीट की ऊंचाई पर झंडा लगाया जाना है. इस मौके पर स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर यात्रियों के लिये लिफ्ट का उद्घाटन भी किया गया.