मुजफ्फरपुरः जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेतों में पीपीई किट टांगी गयी है. वायरल वीडियों में पीपीई किट का इस्तेमाल किसान खेतों में नीलगाय भगाने के लिए कर रहे हैं. यह वीडियो जिले के मुशहरी इलाके का होने का दावा किया जा रहा है. मामले में सिविल सर्जन ने जांच कराने की बात कही है.
पीपीई किट का खेतों में किया जा रहा उपयोग
कोरोना के इस दौर में डॉक्टर पीपीई किट का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर पीपीई किट उपयोग करने के बाद उसको नष्ट करने की बजाय इधर-उधर फेंक दिया गया. जिसको किसान उठा ले गए. अब किसान नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों को भगाने के लिए खेतों में उपयोग कर रहे हैं.