मुजफ्फरपुर:बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक शशिभूषण कुमार मुरौल के यूएमएस बोअरिया में थंब इंप्रेशन देने पहुंचे थे. जब थंब इंप्रेशन में स्टोर डाटा से उनका विवरण मैच नहीं हुआ तो उन्हें कहा गया कि हाथ धोकर आएं, हो सकता है कि हाथ पर कुछ लगा हो. जिस कारण थंब इंप्रेशन स्कैन नहीं ले रहा है. शिक्षक वहां से हाथ धोने के लिए निकले और तब से लौट कर स्कूल नहीं आये. उनके प्रधनाध्यापक भी वहां काफी देर तक इंतजार करने के बाद लौट गये. सातवें दिन डाक से उनका इस्तीफा आया.
प्राथमिकी दर्जी करायी गयी: शिक्षा विभाग को उनपर तभी फर्जी होने का संदेह हो गया था. जब डाक से उनका इस्तीफा आया तो शिक्षा विभाग ने यह मान लिया कि फर्जी तरीके से उनकी नियुक्ति हुई होगी. मामले में डीइओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित शिक्षक पर पहले ही दिन संदेह हो गया था. जब वह हाथ धोने के नाम पर फरार हो गया था. इस्तीफा आने के बाद शिक्षक शशिभूषण कुमार के खिलाफ फर्जी तरीके से नियुक्ति कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अब पुलिस अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करेगी.
डाक से भेजा इस्तीफाः बताया जा रहा है कि शशि भूषण के नाम पर नियुक्त शिक्षक को जब इस बात की भनक लगी कि उसका पोल खुल जाएगा और गिरफ्तारी भी हो सकती है तब वह भाग निकला. मामला जब तूल पकड़ने लगा तो मास्टर साहब ने डाक से अपना इस्तीफा शिक्षा विभाग को भेज दिया. उन्हें इस बात का भय था कि यदि सामने से जाकर इस्तीफा दिया तो वहां से गिरफ्तारी हो सकती है.