मुजफ्फरपुर:बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए प्रचार का शोर थम गया है. 12 अप्रैल को वहां मतदाता वोट डालेंगे. मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार (Muzaffarpur DM Pranav Kumar) ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने चुनाव से जुड़ी जानकारियां देते हुए कहा कि पहली बार इस उपचुनाव में वेब-कास्टिंग की भी होगी व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी.
ये भी पढ़ें: बोचहां में चुनाव प्रचार समाप्त, 12 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
12 अप्रैल को बोचहां में मतदान: डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पूरी तैयारी की गई है. बोचहां विधानसभा क्षेत्र में पैरामिलिट्री की कई कंपनियों के साथ-साथ जिला पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे. 12 अप्रैल को बोचहां में मतदान होना है. शाम छह बजे तक मतदान की समय सीमा निश्चित है लेकिन अगर कोई मतदाता लाइन में लगे रहेंगे तो वह 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे.
1200 मतदाताओं पर एक बूथ:12 अप्रैल को बोचहां में मतदान होगा, जबकि 16 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक बोचहां उपचुनाव को लेकर करीब 1200 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया गया है. 1250 मतदाताओं से अधिक मतदाता वाले बूथों के साथ ही सहायक मतदान केंद्र का गठन किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा. सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट भी जोड़े जाएंगे.