मुजफ्फरपुर: कोल्हुआ पैगम्बरपुर पंचायत के माध्यमिक विद्यालय बैरिया में डीएम प्रणव कुमार नेकोविड अस्पताल और वैक्सीनेशन प्रोग्रामका निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने खुद लोगों को एईएस और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें:मधुबनी: जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की
बच्चों को खास ध्यान रखने की दी सलाह
डीएम प्रणव कुमार ने वहां उपस्थित लोगों से भी कई तरह की जानकार ली. साथ ही लोगों को बच्चों को मुस्तैदी से ध्यान रखने की अपील भी की. डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी होते ही सीधे वो संबंधित अस्पताल में ले जाएं. डीएम ने कोविड अस्पताल और वैक्सीनेशन प्रोग्राम का भी निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया.
पंचायत और गावों में भी उपलब्ध है निःशुल्क गाड़ी
डीएम ने लोगों को बताया कि पंचायत और गांव स्तर पर भी निःशुल्क गाड़ी उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे बचाव के लिए सजग और सतर्क रहने की जरूरत है.