मुजफ्फरपुरः जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह आज जिले के कई जगहों पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कांटी प्रखंड का भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का भी जायजा लिया. डीएम कांटी में बने तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी पहुंचे. जहां, केंद्र में रह रहे लोगों से बातचीत की. वहीं, उनकी परेशानियों को यथासंभव दूर करने का भी प्रयास किया.
डीएम ने केंद्र में रह रहे विभिन्न राज्यों के अप्रवासी मजदूरों को पहनने के लिए नए कपड़े और कुछ जरुरी सामान दिए. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कहा कि यह वैश्विक संकट है, इससे घबराने या परेशान होने की जरुरत नहीं है. जो लोग भी क्वॉरेंटाइन है उनका हर तरह से ख्याल रखा जाएगा. सभी लोगों के इलाज से लेकर खाने-पीने का समुचित प्रबंध किया गया है.