बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर DM ने कांटी प्रखंड के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए पूरे में जिले में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है. इस काम के लिए जिले में करीब 19 सौ से अधिक टीम बनाया गया है.

muzaffarpur
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह

By

Published : May 2, 2020, 7:07 PM IST

Updated : May 3, 2020, 10:48 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह आज जिले के कई जगहों पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कांटी प्रखंड का भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का भी जायजा लिया. डीएम कांटी में बने तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी पहुंचे. जहां, केंद्र में रह रहे लोगों से बातचीत की. वहीं, उनकी परेशानियों को यथासंभव दूर करने का भी प्रयास किया.

डीएम ने केंद्र में रह रहे विभिन्न राज्यों के अप्रवासी मजदूरों को पहनने के लिए नए कपड़े और कुछ जरुरी सामान दिए. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कहा कि यह वैश्विक संकट है, इससे घबराने या परेशान होने की जरुरत नहीं है. जो लोग भी क्वॉरेंटाइन है उनका हर तरह से ख्याल रखा जाएगा. सभी लोगों के इलाज से लेकर खाने-पीने का समुचित प्रबंध किया गया है.

देखें रिपोर्ट

ग्रीन जोन में रहने के बाद भी जारी रहेगा लॉक डाउन

मुजफ्फरपुर को ग्रीन जोन में रखे जाने पर डीएम ने कहा कि अभी भी प्रशासन लॉक डाउन में कोई रियायत देने नहीं जा रहा है. कोरोना को लेकर लॉकडाउन पूर्व की भांति ही प्रभावी होगा.उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को देखते हुए सभी प्रखंड में अतिरिक्त भवनों को चिन्हित किया जा रहा है.

Last Updated : May 3, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details