बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः चमकी बुखार को लेकर DM ने जागरुकता प्रचार वाहन किया रवाना - AES

जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रखंड में 25 चौपहिया वाहन सहित 410 प्रचार वाहनों को जागरुकता अभियान के लिए रवाना किया. इन प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को एईएस के बारे में जानकारी दी जाएगी.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : May 30, 2020, 7:55 PM IST

Updated : May 31, 2020, 10:40 PM IST

मुजफ्फरपुरः कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौर में जिला प्रशासन ने चमकी बुखार से लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने (एईएस) चमकी बुखार को लेकर जागरुकता के लिए समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों में 25 वाहनों को रवाना किया. इसके अलावा 350 तीन पहिया वाहनों को प्रखंड मुख्यालय से पंचायतों में प्रचार-प्रसार के लिए भेजा गया है.

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि चमकी बुखार के खिलाफ बहुत बड़ी चुनौती है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. एईएस से निपटने के लिए जिला प्रशासन दो स्तर पर मुख्यत: काम कर रहा है. पहले स्तर पर प्रखण्ड से लेकर जिला अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की गई है. जबकि दूसरे स्तर पर जागरुकता अभियान चलायाा जा रहा है. ताकि सही समय में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा सके.

पेश है रिपोर्ट

इस साल 5 बच्चों की हुई मौत
बता दें कि पिछले साल चमकी बुखार के कारण डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं, इस वर्ष अब तक 37 मामले आ चुके हैं, जिसमें से पांच बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 26 बच्चे ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं.

वरीय अधिकारियों के साथ डीएम
Last Updated : May 31, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details