मुजफ्फरपुर: जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बटलर के समीप एक युवक का शव बुधवार को नाले से बरामद किया गया है.शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में सनकी पिता ने की सौतेले बेटे की पीट-पीटकर हत्या
मुजफ्फरपुर: जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बटलर के समीप एक युवक का शव बुधवार को नाले से बरामद किया गया है.शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में सनकी पिता ने की सौतेले बेटे की पीट-पीटकर हत्या
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि शव की शिनाख्त हो गई है. मृतक युवक जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है. उसकी पहचान सुजीत राय के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"सूचना मिली थी कि नाले में फिसलकर गिर जाने के कारण एक मजदूर की मौत हुई है. परिजनों द्वारा दिए गए बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."- रामनरेश पासवान, नगर डीएसपी