मुजफ्फरपुरः मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हुई मौत के मामले को मुजफ्फरपुर कोर्ट ने अधिवक्ता सुधीर ओझा की पुनरीक्षण अर्जी को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. सुधीर कुमार ओझा की ओर से दाखिल पुनरीक्षण अर्जी को सुनवाई के लिए जिला जज अनिल कुमार सिन्हा की कोर्ट ने स्वीकार किया है.
मुजफ्फरपुर कोर्ट ने सुशांत सिंह मौत मामले में स्वीकार किया पुनरीक्षण अर्जी - CJM Mukesh Kumar
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पुनरीक्षण अर्जी को कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. 17 सितंबर को इसकी सुनवाई होगी.
17 सितंबर को होगी सुनवाई
सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट से परिवाद खारिज होने के बाद परिवादी ने अपने केस खारिज करने के अदालत के फैसले को 14 अगस्त को जिला जज के कोर्ट में चुनौती दी थी. जिला जज ने सीजेएम कोर्ट से मामले का रिकॉर्ड तलब किया है और सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 सितंबर की दी है.
करण जौहर सहित 8 पर आरोप
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले को लेकर अधिवक्ता और परिवादी सुधीर कुमार ओझा ने 17 जून को मुजफ्फरपुर न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था. इसमें फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर सहित आठ फिल्मी हस्तियों को आरोपित बनाया गया है.