बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर होगा गंदगी मुक्त, निगम की बैठक में लिया गया यह फैसला

नगर निगम की बैठक के बाद मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि एआर चैलेंजेज की पार्टनर डब्ल्यू टीई चैलेंजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यह काम करने जा रहा है.

मुजफ्फरपुर नगर निगम की बैठक

By

Published : Nov 12, 2019, 9:20 PM IST

मुजफ्फरपुर:मंगलवार को जिले में नगर निगम की बैठक हुई. इस बैठक में मुजफ्फरपुर की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई. मुजफ्फरपुर नगर निगम को कूड़ा डंपिंग और जल जमाव की समस्या से स्थायी तौर पर मुक्ति मिलने जा रही है. कूड़े से अब बिजली और खाद बनाई जाएगी.

कूड़ा निपटान की समस्या पर इजरायल की कंपनी एआर चैलेंजेज ने दिलचस्पी दिखाई. उन्होंने बैठक में डेमो प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों ने स्वीकार कर लिया. अब शहरवासियों को बजबजाती नालियों और गंदगी से जल्द ही निजात मिलने वाली है.

मुजफ्फरपुर नगर निगम की बैठक

इजरायल की कंपनी को दी गई जिम्मेदारी
नगर निगम की बैठक के बाद मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि एआर चैलेंजेज की पार्टनर डब्ल्यू टीई चैलेंजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यह काम करने जा रहा है. निगम बोर्ड की विशेष बैठक में कंपनी की ओर से इसका डेमो प्रस्तुत किया गया. जिसे बोर्ड की बैठक में शामिल पार्षदों और अधिकारियों ने पसंद कर इसकी सहमति दे दी है. इसका प्लांट रौतनिया में बनेगा. यह प्लांट पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगा.

यह भी पढ़ें:अररिया: ठाकुरबाड़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया देव दीपावली

कंपनी ने मांगी दो से तीन एकड़ जमीन
कचड़ा ट्रीटमेंट प्लांट के लिए कंपनी ने रौतनिया में दो से तीन एकड़ जमीन मांगी है. पूरा प्लांट को तैयार होने में लगभग एक साल का समय लगेगा. लेकिन, यह दो से तीन महीने के अंदर कूड़े को स्टोर करना शुरू कर देगा. इस प्लांट से जीरो फीसदी अवशिष्ट निकलेगा. समूची प्रक्रिया पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है. प्रत्येक सौ टन कूड़ा से गैस आधारित तीन मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details