बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में दर्ज याचिका खारिज - suicide case of actor sushant singh rajput

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से इसे लोग हत्या बता रहे हैं. साथ ही कोर्ट में से लेकर कई याचिका दायर की गई है.

sushant singh rajput
sushant singh rajput

By

Published : Jul 8, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 7:43 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में सीजेएम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में दायर याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने इस विषय को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर समेत 12 कलाकारों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया था. जिसकी सुनवाई शुक्रवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में हुई थी. जिसके बाद, कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

'आरोपियों पर FIR का आदेश दे कोर्ट'
शुक्रवार को हुई सुनवाई में फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एनके अग्रवाल ने सुनवाई में भाग लिया. साथ ही उन्होंने सलमान खान की तरफ से वकालतनामा भी दायर किया. वहीं, अदालत में इस मामले को लेकर परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर ओझा ने भी अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट से सभी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद अदालत ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए शनिवार के लिए टाल दिया था.

परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर ओझा

सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया था कि जिस प्रकार से अखबारों और टीवी चैनलों में उनकी आत्महत्या की खबर आ रही है यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है. परिवाद करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि वे अदालत के फैसले से निराश हैं. अब वे इस मामले को लेकर ऊपरी अदालत में पुनःविचार याचिका दायर करेंगे.

सुशांत ने की थी आत्महत्या
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. इसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार में इसका सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. पूर्णिया से लेकर पटना तक के लोग गमगीन हैं.

Last Updated : Jul 8, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details