बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारी बारिश से मुजफ्फरपुर में जन-जीवन हुआ ठप, शहर हुआ झील में तब्दील - Rainwater filled in Muzaffarpur city

भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर शहर पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है. सड़कें हो या गली-मोहल्ले सभी बारिश के पानी में डूब गए है. वहीं, शहर के निचले इलाके टापू बन गए है, जिससे लोग घरों में कैद हो गए है.

Muzaffarpur
भारी बारिश से मुजफ्फरपुर में जन-जीवन हुआ ठप

By

Published : Sep 26, 2020, 6:33 AM IST

मुजफ्फरपुर:शहर में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बरस रहे बादल अब मुजफ्फरपुर शहर के लिए बड़ी आफत बनते नजर आ रहे हैं. बारिश के चलते शहर भर की मुख्य सड़कों पर बरसात का पानी भर जाने से नगर निगम की पोल खुल गई है.

भारी बारिश के बाद मुजफ्फरपुर शहर बना तालाब

भारी बारिश के बाद मुजफ्फरपुर शहर बना तालाब

बता दें कि भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर शहर पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है. सड़कें हो या गली-मोहल्ले सभी बारिश के पानी में डूब गए है. वहीं, शहर के निचले इलाके टापू बन गए है, जिससे लोग घरों में कैद हो गए है. शहर की सभी प्रमुख सड़के, बाजार, डीएम कार्यालय और सदर अस्पताल तक बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गए है.

भारी बारिश में शहर के कई मोहल्ले बने टापू

वहीं, बारिश के पानी के कारण शहर के कई मोहल्ले टापू बन गए है. शहर की कालीबारी रोड़, गोला बांध रोड़, पंकज मार्केट रोड़, रज्जू साल लेन, सिकंदरपुर, बालूघाट, पड़ाव पाोखर रोड़ आदि पानी में डूबे हुए है, जिस कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे है. वहीं, जिन घरों में पानी प्रवेश कर गया है उन लोगों को चौकी पर बैठकर पानी घटने का इंतजार करना पड़ा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details