मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार को चेक बाउंस के मामले में आरोपी सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया था. उसे पुलिस ने अपनी पूरी प्रक्रिया के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया. अभियुक्त सौरव कुमार की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा. अधिवक्ता ने बताया कि इसी मामले का एक और केस मामले के परिवादी की ओर से न्यायालय में किया गया था.
आरोपी ने भी परिवादी पर कर रखा है केस : इसमें अभियुक्त न्यायालय से जमानत पर मुक्त है और मामले का विचारण न्यायालय में चल रहा है. उसी मामले से सम्बंधित एक मुकदमा ब्रह्मपुरा थाने में मामले के परिवादी की ओर से अभियुक्त पर किया गया था. इसमें पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. विदित हो कि आरोपी सौरभ कुमार के द्वारा भी परिवादी रवीन्द्र ठाकुर के ऊपर एक मुकदमा न्यायालय में किया गया है, जो लंबित है.