मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) के युवा पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार को गृहमंत्री मेडल मिला है. उन्होंने मध्य प्रदेश में सीबीआई (CBI) के डीएसपी के पद पर काम करते हुए अपहरण की एक अबूझ पहेली को सुलझाया था. इसके लिए आशुतोष को गृह मंत्री मेडल (Home Minister Medal) से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें-शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें
आशुतोष ने सीबीआई अधिकारी के रूप में मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के निर्देश पर एक नाबालिग लड़की के अपहरण के केस का अनुसंधान किया था. वह एक आधार कार्ड के सहारे बच्ची तक पहुंचे और उसे बरामद कर कोर्ट में पेश किया. इस अनुसंधान के लिए आशुतोष को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अधिकारी का पुरस्कार मिला. आशुतोष की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता फूले नहीं समा रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के निवासी आशुतोष कुमार के पिता दिलीप कुमार सिंह मुजफ्फरपुर में ठेकेदारी करते हैं. मुजफ्फरपुर शहर में पले बढ़े आशुतोष ने 2008 में सीबीआई ज्वाइन किया था. उनकी पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई थी. तीन साल काम करने के बाद उनका तबादला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सीबीआई कार्यालय में हुआ था. इसके बाद से आशुतोष मध्य प्रदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं.
बता दें कि 2020 में हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच ने एक नाबालिग के अपहरण का मामला सुलझाने के लिए केस सीबीआई के हवाले कर दिया था. इसके आईओ आशुतोष कुमार बनाए गए थे. इस केस की गुत्थी सुलझाने में आशुतोष को मिली सफलता से उनके माता पिता काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
"आशुतोष को उसकी मेहनत के चलते मेडल मिला है. वह शुरू से काफी तेज तर्रार है. वह जिस तरह मेहनत से काम करता है उसके बहुत आगे तक जाने की उम्मीद है."- दिलीप कुमार सिंह, सीबीआई अधिकारी आशुतोष के पिता
यह भी पढ़ें-Bihar Flood: नेता जी से बाढ़ भी डरती है, न लाइफ जैकेट न सुरक्षा मानक