मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए कल यानी बुधवार (29 सितंबर) को मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. ऐसे में मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. जिले के दो प्रखंड मड़वन और सरैया (Madwan and Saraiya Blocks) में कुल 45 पंचायत में कुल 590 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां कल सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा.
यह भी पढ़ें -बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय से बने वज्रगृह से ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. कड़ी सुरक्षा तैयारी के बीच सभी बूथों के लिए ईवीएम, बैलेट बाक्स एवं अन्य मतदान सामग्री के साथ टीम की रवानगी की जा रही है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई जगहों पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खासकर वैसे इलाके जो अंतर जिला बॉर्डर को जोड़ती है. उन सभी जगहों पर पुलिस की चौकसी देखने को मिल रही है.
जिले के सरैया इलाके में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी वाहनों का चेकिंग चलाया जा रहा है. पूछे जाने पर कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर धन बल और शराब क्षेत्र में ना आए और इसका उपयोग ना हो इसको लेकर प्रशासन एक्टिव है. इसलिए सभी आने जाने वाले लोगों और उनके वाहनों का सघन जांच अभियान चल रहा है. चौकी सरैया इलाका मुजफ्फरपुर ही नहीं छपरा और वैशाली के सीमा में भी पड़ता है. इसलिए अंतर जिला वाहन से कुछ आ सकता है इसको लेकर यह कदम उठाया गया है.
गौरतलब है कि, मुजफ्फरपुर के दो प्रखंड़ों में छह पदों की 1187 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. अब सभी पदों के लिए 5,125 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला पुलिस के 4,064 जवान और 1,013 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा बीएमपी की भी तीन कंपनियां तैनात रहेंगी.