बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी पुलिस की चौकसी, कल डाले जाएंगे वोट

मुजफ्फरपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को बोट डाले जाएंगे. जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के दोनों प्रखंड में कुल 590 मतदान केंद्र बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Preparation for Panchayat voting on September 29 in Muzaffarpur
Preparation for Panchayat voting on September 29 in Muzaffarpur

By

Published : Sep 28, 2021, 11:01 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए कल यानी बुधवार (29 सितंबर) को मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. ऐसे में मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. जिले के दो प्रखंड मड़वन और सरैया (Madwan and Saraiya Blocks) में कुल 45 पंचायत में कुल 590 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां कल सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा.

यह भी पढ़ें -बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय से बने वज्रगृह से ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. कड़ी सुरक्षा तैयारी के बीच सभी बूथों के लिए ईवीएम, बैलेट बाक्स एवं अन्य मतदान सामग्री के साथ टीम की रवानगी की जा रही है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई जगहों पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खासकर वैसे इलाके जो अंतर जिला बॉर्डर को जोड़ती है. उन सभी जगहों पर पुलिस की चौकसी देखने को मिल रही है.

देखें वीडियो

जिले के सरैया इलाके में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी वाहनों का चेकिंग चलाया जा रहा है. पूछे जाने पर कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर धन बल और शराब क्षेत्र में ना आए और इसका उपयोग ना हो इसको लेकर प्रशासन एक्टिव है. इसलिए सभी आने जाने वाले लोगों और उनके वाहनों का सघन जांच अभियान चल रहा है. चौकी सरैया इलाका मुजफ्फरपुर ही नहीं छपरा और वैशाली के सीमा में भी पड़ता है. इसलिए अंतर जिला वाहन से कुछ आ सकता है इसको लेकर यह कदम उठाया गया है.

गौरतलब है कि, मुजफ्फरपुर के दो प्रखंड़ों में छह पदों की 1187 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. अब सभी पदों के लिए 5,125 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला पुलिस के 4,064 जवान और 1,013 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा बीएमपी की भी तीन कंपनियां तैनात रहेंगी.

वहीं, पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमा सील कर दी गई है. इस संबंध में डीएम और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. वहीं सरैया के 60 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि किसी कीमत पर चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस नहीं बख्शेगी. शांतिपूर्ण मतदान कराना जिला प्रशासन और पुलिस का मुख्य उद्देश्य है.

बता दें कि बिहारपंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार सोमवार शाम थम गया है. कल यानि बुधवार 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंडों में दूसरे चरण का चुनाव होना है. जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 9886 मतदान केंद्र बनाया है. पहले चरण में जिस तरह से कई जिलों में हिंसक झड़प फायरिंग की सूचना निर्वाचन आयोग को मिली, उस को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से 34 जिलों के जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है.

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 23,161 पदों के लिए 76,279 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. कल प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. 36,111 पुरुष मैदान में हैं, वही 46,168 महिला प्रत्याशी मैदान में अपनी दावेदारी ठोक रही हैं.

बता दें कि बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए वोटिंग 24 सितंबर को हुई थी. 59.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया था. सबसे अधिक 62.50 प्रतिशत वोटिंग रोहतास में हुई थी और सबसे कम 56.69 प्रतिशत वोटिंग जहानाबाद में हुई थी. इसके अलावा औरंगाबाद में 62 प्रतिशत, गया में 60.50 प्रतिशत और कैमूर में 60.04 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की.

यह भी पढ़ें -समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details