बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः बाबा के भेष में चोरी करते धराया बदमाश, फिर तो भीड़ ने जो पीटा, देखिये VIDEO - मुजफ्फरपुर में बाबा को भीड़ ने पीटा

मुजफ्फरपुर में गहना चोरी के आरोप में एक बाबा की भीड़ (Mob thrashed Baba in Muzaffarpur) ने जमकर पिटाई कर दी. उसपर जमकर चप्पल, लात घूसे बरसाये जा रहे थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर का है. पढ़िये, क्या है पूरा मामला.

भीड़ ने जो पीटा
भीड़ ने पीटा

By

Published : Nov 17, 2022, 9:34 PM IST

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में भीड़ ने एक कथित बाबा की जमकर पिटाई की. उसपर जमकर चप्पल, लात-घूसे बरसाये जा रहे थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. फिर, एक पेड़ से उस बांध दिया गया. जबतक वह बेहोश नहीं हुआ तब तक उसे पीटा गया. वहां मौजूद लोग बाबा पर गहना चोरी करने का (Muzaffarpur Baba accused of theft ) आरोप लगा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में आभूषण दुकान से करीब 50 लाख की चोरी, थाना से महज 500 मीटर दूरी पर वारदात

मुजफ्फरपुर में बाबा को भीड़ ने पीटा.

क्या है मामलाःस्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में दो बाबा आया था. इसी दौरान एक घर में दोनों घुस गया. वहां महिला का गहना लेकर भागने लगा. महिला ने शोर मचाना शुरू किया. महिला के शोर मचाने पर लोग जुट गए. लोगों को देखकर बाबा बना युवक भागने लगा. इसमें से एक को लोगों ने पकड़ लिया. जबकि, उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, मचा कोहराम

थाने में शिकायत नहींः पकड़ाये पर्जी बाबा की लोगों ने पिटाई शुरू कर दी. चप्पल से पीटते हुए मोहल्ले में लेकर पहुंचा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. जमकर लात घूंसे बरसाए गए. महिला का गहना बरामद कर लिया गया. बाद में लोगो ने उस बदमाश के शरीर पर से बाबा के कपड़े उतरवाए. तब जाकर उसे मुक्त कर दिया गया. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पकड़ाये बाबा ने बताया कि वह यूपी का रहने वाला है. हालांकि, मामले में किसी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details