किशनगंज/सीतामढ़ी: आधी आबादी की भूमिका अहम मानी जाती है, फिर चाहे राजनीति हो या कोई अन्य क्षेत्र. बिहार चुनाव में भी महिलाएं अहम रोल में हैं. वहीं मुस्लिम महिला मतदाताओं की बात की जाय तो ये भी किसी से पीछे नहीं हैं. किशनगंज से सीतामढ़ी तक में मुस्लिम महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
किशनगंज से लेकर सीतामढ़ी तक मुस्लिम महिला वोटरों में दिखा उत्साह
बिहार विधानसभा के आखिरी चरण के मतदान में मुस्लिम महिला वोटर्स में खासा जोश देखने को मिला है. किशनगंज से लेकर सीतामढ़ी तक की मुस्लिम महिला मतदाताओं ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाई.सब काम छोड़कर महिलाएं मतदान करने पहुंचीं.
किशनगंज में मुस्लिम महिला वोटर्स का दिखा उत्साह
मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज में मुस्लिम महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कई मुस्लिम महिलाओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आज का दिन खास है. आज हम एक नई सरकार और एक मजबूत सरकार में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.और हमारे एक वोट से एक अच्छी और मजबूत सरकार बन सकती है.
सीतामढ़ी में भी मुस्लिम महिला वोटर्स उत्साहित
किशनगंज की तरह ही सीतामढ़ी में भी मुस्लिम महिला वोटर्स का उत्साह चरम पर रहा. इस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं की भागीदारी ज्यादा देखी गई. यह विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. मुस्लिम मतदाताओं ने बताया कि क्षेत्र में विकास के मुद्दे को लेकर प्रत्याशियों का चयन करने का काम मतदाता कर रहे हैं.