मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. मामला सरैया थाना के भटौलिया गाँव का है. जहां एक शख्स की डेड बॉडी देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. मृतक का नाम कामेश्वर पासवान है जो कि गांव के ही धर्मराज चौधरी के यहां बचपन से ही रहकर काम करता था. उसके साथ एक और शख्स भी रहता था जो कि हत्या के बाद से फरार चल रहा है. ग्रामीणों को शक है कि कहीं न कहीं उसने ही वारदात को अंजाम दिया होगा.
ये भी पढ़ें- Chapra Crime: अपराधियों ने घर से कुछ दूरी पर मारी पूर्व मुखिया पति को गोली, हत्या से गांव में तनाव
अधेड़ की गला रेतकर हत्या: दरअसल, जब लोगों ने कामेश्वर को नहीं देखा तो उसे आवाज दी. जब कोई जवाब नहीं आया तो लोगों ने बथान के अंदर जाकर देखा तो अवाक रह गए. उसका गला रेता हुआ शव मिला. स्थानीय लोगों ने सरैया थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी.
मृतक के साथी पर पुलिस को शक : पुलिस ने हत्या को लेकर सभी सुरागों को तलाश रही है. शक की सूई साथ रहने वाले दूसरे शख्स मोहन झा पर टिक गई है. हत्या के दिन से ही मोहन झा फरार चल रहा है. ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर डिमांड कर रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
''भटौलिया गांव में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन हो जाएगा.''- कुमार चंदन, एसडीओपी, सरैया