मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में फिर एक बेटी की दहेज के लिए हत्या का मामला (Murder case registered for dowry in Muzaffarpur) सामने आया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मृतका के मायके वाले ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया है. लड़की के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. इस मामले में मृतका के पति सहित आठ लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, दोनों की मौत
कुछ दिनों पहले रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाशः गौरतलब हो कि मुजफ्फपुर-समस्तीपुर रेलखंड के दुबहां स्टेशन के पास कुछ दिनों पहले एक महिला की ट्रेन से कटरकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में मायके वालों ने दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को रेल थाने में आठ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए हत्याकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया.
बेटी को दहेज के लिए किया जाता थी परेशानःजिले के मुशहरी थाने के जलालपुर निवासी उर्मिला देवी ने रेल पुलिस को बताया कि पुत्री रिंकी की शादी डेढ़ साल पहले सकरा के पकड़ी सरमस्तपुर गांव के अरुण कुमार से हुई थी. शादी के बाद उसका पति बैंगलुरू चला गया. रिंकी ससुराल में अकेली रह रही थी. ननद व घर के अन्य सदस्य फोन पर पुत्री से बात नहीं करने देते थे. शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी. बताया कि रिंकी की मौत की सूचना पर सकरा गए तो वहां से भगा दिया गया. आरोप है कि हत्या कर शव को ट्रैक पर रख दिया गया था. रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मामले में दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
"मृतका के मायके वालों ने रेल थाना में बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है" - दिनेश कुमार साहू, रेल थानेदार