बिहार

bihar

बोले विधायक मुन्ना यादव- मीनापुर से नक्सल गतिविधियों को खत्म करना बड़ी चुनौती

By

Published : Oct 7, 2020, 12:00 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार को हराकर राजद से मुन्ना यादव विधायक बने थे. एक बार फिर से उन्होंने अपने जीत का दावा किया है.

विधायक मुन्ना यादव
विधायक मुन्ना यादव

मुजफ्फपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो चुका है. जिले मीनापुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होने वाला है. जहां 3 नवम्बर को वोटिंग होगी. 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को इस विधानसभा सीट से जीत मिली थी. राजद ने राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को चुनावी मैदान में उतारा था, उसे 80,790 वोट मिले थे.

बता दें कि मीनापुर विधानसभा सीट बाढ़ प्रभावित इलाकों में है. यहां प्रत्येक वर्ष बाढ़ से भारी तबाही होती है. वहीं, यह इलाका नक्सल प्रभावित भी माना जाता है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से इस इलाके में नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आई है.

देखें रिपोर्ट

मुन्ना यादव ने किया जीत का दावा
पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार को हराकर मुन्ना यादव विधायक बने थे. इस बार फिर से उन्होंने इस कुशवाहा बहुल इलाके से अपने जीत का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details