मुजफ्फरपुरः जिले में आयोजित बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार हुआ है. पकड़े युवक की पहचान धनंजय कुमार के रुप में हुई है. वह कान में ब्लूटूथ (इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस)लगा कर पेपर दे रहा था. केंद्र अधीक्षक ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.
बिहार पुलिस परीक्षा: धरा गया 'मुन्ना भाई', कान में ब्लूटूथ लगा सॉल्व कर रहा था पेपर
पकड़ा गया युवक धनंजय परीक्षा में नकल करने के लिए कान में ब्लूटूथ लगाकर पेपर दे रहा था. इस बीच शिक्षक की नजर धनंजय पर पड़ी. शिक्षक को देखते ही उसने ब्लूटूथ को कान के अंदर छुपाना चाहा. ब्लूटूथ छुपाने के प्रयास में यंत्र उसके कान के अंदर चला गया.
ब्लूटूथ लगाकर दे रहा था पेपर
छात्र धनंजय परीक्षा में नकल करने के लिए कान में ब्लूटूथ लगाकर पेपर दे रहा था. इस बीच शिक्षक की नजर धनंजय पर पड़ी. शिक्षक को देखते ही उसने ब्लूटूथ को कान के अंदर छुपाना चाहा. ब्लूटूथ छुपाने के प्रयास में यंत्र उसके कान के अंदर चला गया. यंत्र को निकालने के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया.
एसकेएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल में छात्र का इलाज संभव नहीं था. इसके लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसका इलाज सदर अस्पताल में संभव नहीं था. फिलहाल, युवक के इलाज के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी.