बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में नगर पार्षद उम्मीदवार का पति लापता, 28 दिसंबर को है मतदान - मुजफ्फरपुर में नगर निकाय का चुनाव

मुजफ्फरपुर में नगर निकाय का चुनाव (Municipal body elections in Muzaffarpur) से पहले पूर्व निवर्तमान पार्षद रूपम कुमारी के पति जीवेश कुमार लापता हो गए हैं. परिजनों ने देर शाम तक उनके घर नहीं लौटने के बाद किसी अनहोनी की आशंका जताई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नगर पार्षद उम्मीदवार का पति लापता
नगर पार्षद उम्मीदवार का पति लापता

By

Published : Dec 20, 2022, 10:38 AM IST

थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा

मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर में नगर पार्षद उम्मीदवार (Municipal councilor candidate in Muzaffarpur) रूपम कुमारी के पति जीवेश कुमार लापता हो गए हैं. कल दोपहर वो बाइक से अपने एक साथी के साथ अघोरिया बाजार गए थे, जहां से उनका साथी लौटकर आ गया था. इसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे. इस बीच परिजन ने उन्हें कई बार कॉल किया, उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. जब वो देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है.

पढ़ें-Bihar Municipal Election: पहले चरण के लिए डाले गये मतों की गिनती आज

पत्नि का रो-रो कर बुरा हाल:जीवेश के मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया लेकिन उनका नंबर लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा रात को मामले की जांच करने रूपम कुमारी के घर पहुंच गए. जिसके बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट गई. थानेदार ने घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. उनके साथ जो गए थे उनसे भी जानकारी ली जा रही है. वहीं घटना के बारे में निवर्तमान पार्षद रूपम कुमारी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है उनका रो-रोकर हाल बेहाल है.

आजतक कभी मोबाइल नहीं हुआ बंद: स्थानीय अमित कुमार ने बताया की ऐसा आजतक ऐसा नहीं हुआ कि जीवेश का मोबाइल कभी बंद हुआ हो. परिजनों ने किसी प्रकार की दुश्मनी और विवाद से इंकार किया है. कहा कि वो इतने मिलनसार और जनता के प्रति जागरूक थे कि उनका कभी किसी से विवाद नहीं हुआ. सभी रास्तों को सील कर सघन जांच किया जाना चाहिए.

मुजफ्फरपुर में नगर निकाय का चुनाव: मुजफ्फरपुर शहर में 28 दिसंबर को नगर निकाय का चुनाव होना है. इसे लेकर जीवेश लगातार अपनी पत्नी के लिए जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रहे थे. क्षेत्र में वो काफी लोकप्रिय हैं. चुनाव को लेकर वे काफी व्यस्त रह रहे थे. हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अघोरिया बाजार और इसके आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. थानेदार का कहना है की मोबाइल का लास्ट कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है, ताकि कुछ सुराग मिल सके.



"सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. उनके साथ जो गए थे उनसे भी जानकारी ली जा रही है."- सत्येंद्र मिश्रा, थानाध्यक्ष, सदर थाना मुजफ्फरपुर

पढ़ें-बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details