मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की पिटाई से जख्मी पीड़िता से मिलने के लिए मुकेश सहनी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. शुक्रवार को उन्होंने मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में पीड़िता से मिलकर मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है. पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा रही है. शासन प्रशासन को चूड़ी पहन लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी पर भी सवाल उठाए. कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे.
यह भी पढ़ेंःMuzaffarpur Crime : 'कार्रवाई के नाम पर निर्दोश लोगों को पुलिस ने पीटा.. DGP से करेंगे शिकायत'- चिराग
क्या है मामलाःदरअसल, जिले के सिवाय पट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर पानापुर गांव 21 जनवरी को पुलिस ने शराब जब्त की थी. जिसमें शराब धंधेबाज को नामजद किया था. पुलिस इसी मामले में 22 अप्रैल को शराब मामले में ही आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए गई थी. इस दौरान पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. इस हमले में पुलिस ने भी बचने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया था, जिसमें कुछ लोग जख्मी हुए थे, जो मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करा रहे हैं.
पुलिस पर मारपीट का आरोपः मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे लोगों का कहना है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की. दो महिला जिले के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करा रही है. पुलिस पर बर्बरतापूर्ण पिटाई का आरोप लगा रही है. इलाजरत महिला से मिलने कई नेता और मंत्री पहुंच रहे हैं. सभी अपनी अपनी तरफ से कई तरह के सवाल सरकार और प्रशासन पर खड़े कर रहे हैं. इसकी कड़ी में शनिवार को वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी पहुंचे. मुकेश सहनी से पहले चिराग पासवान भी पहुंच चुके हैं.
"शासन और प्रशासन बिहार में फेल है. सबको चूड़ी पहन लेना चाहिए. अवैध शराब का कारोबार अच्छा चल रहा है. सभी जगहों पर शराब बेचने वाले लोग शराब बेच रहे, लेकिन शासन-प्रशासन सिर्फ निर्दोष पर कार्रवाई कर रही है. पूरे मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम लोग संघर्ष करेंगे."- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी