मुजफ्फरपुर:एसकेएमसीएच (SKMCH)में ब्लैक फंगस (Black fungus) मरीजों का इलाज बंद करने और पटना रेफर करने पर सांसद अजय निषाद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यहां से मरीजों को पटना रेफर करना कहीं से उचित नहीं है. अस्पताल में जल्द से जल्द ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज शुरू कर देना चाहिए.
दवा को आवंटन रोककर इलाज बंद
दरअसल, जिले के प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर वर्चअल बैठक कर रहे थे. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे सांसद अजय निषाद भी जुडे हुए थे. वर्चुअल बैठक में सांसद निषादने कहा कि उत्तर बिहार का मुजफ्फरपुरमुख्यालय है. यहां पर ब्लैक फंगस का इलाज होने से गरीब व जरूरतमंद मरीज को राहत थी. एसकेएमसीएचमें ब्लैक फंगस के मरीजों का सफल इलाज किया जा रहा था. कई मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं. लेकिन अचानक ब्लैक फंगस के लिए अति महत्वपूर्ण दवा एम्फोटेरिसीन बी का आवंटन रोकते हुए यहां इलाज बंद कर दिया गया. जो सही नहीं है.