बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए हाई लेवल मीटिंग, DM ने दिए जरूरी दिशा निर्देश - बैठक का आयोजन

मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर में रेलवे लाइन के बगल और उसके नीचे से कई जगहों पर भूगर्भ और खुला नाला प्रभावित है. इसके माध्यम से पूरे शहर में जल निकासी होती है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jan 24, 2021, 7:07 PM IST

मुजफ्फरपुरः शहर में सांसद अजय निषाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान शहरी क्षेत्र अंतर्गत जलजमाव और नाले की समस्या के निदान पर चर्चा की गई. सांसद ने इस दौरान हर तरह से सहयोग देने की बात कही. डीएम प्रणव कुमार ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए.

जल निकासी में करना पड़ रहा कठिनाइयों का सामना
बैठक में बताया गया कि मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर में रेलवे लाइन के बगल और उसके नीचे से कई जगहों पर भूगर्भ और खुला नाला प्रभावित है. इसके माध्यम से पूरे शहर में जल निकासी होती है. इन सभी नालों की संरचना काफी साल पहले की गई थी. इसकी क्षमता वर्तमान परिपेक्ष्य में आवश्यकता से बहुत कम है. साथ ही रेलवे की तरफ से मिट्टी भराई कराने के कारण नाला अवरुद्ध हो गया है. इससे जल निकासी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

बैठक के दौरान अधिकारी

'हर तरह से देंगे सहयोग'
सांसद अजय निषाद और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रेलवे और नगर निगम और संबंधित तकनीकी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए जल निकासी की समस्या को दूर करने की दिशा में काम करे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके स्तर से हर तरह से सहयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ेःPM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

भौतिक निरीक्षण के निर्देश
वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रेलवे और नगर निगम के पदाधिकारी, अभियंता और एनएचएआई के अभियंता शहर के विभिन्न हिस्सों में सभी नालों का संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण करें. उन्होंने निर्देश दिया कि 27 जनवरी से 29 जनवरी तक संयुक्त निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन 31 जनवरी तक उपलब्ध कराएं.

15 दिनों पर की जाएगी समीक्षा बैठक
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर फिर एक फरवरी को बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर उक्त कार्य से संबंधित प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details