मुजफ्फरपुरः जिले में आग लगने का मामला सामने आया है. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. यहां के भीखनपुर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर देर रात भीषण आग लग गई. घटना में सामान लदा ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
ट्रक में लगी आग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि साइकिल और चप्पल से लदा हुआ ट्रक पश्चिम बंगाल के मालदा जा रहा था. तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर ट्रक के ऊपर से निकल रही आग की लपटों को देखने के बाद कुछ लोगों ने ट्रक को हाथ देकर रोका.