मुजफ्फरपुर(सकरा): जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना सकरा थाना क्षेत्र की है. पांच आरोपियों ने नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की कोशिश की. लेकिन अंधेरा होने के कारण पीड़िता भागने में सफल रही. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
मुजफ्फरपुर: कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को अगवा कर 5 लड़कों ने किया गैंगरेप - police deny molestation case
जिले में फिर हैवानियत की घटना सामने आई है. पांच युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की कोशिश की. जान बचा कर भागने में सफल रही नाबालिग ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित पिता ने दिया लिखित आवेदन
घटना के संबंध में नाबालिग के परिजन ने स्थानीय पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया कि बीते 4 जनवरी को उनकी बेटी कोचिंग में पढ़ने के लिए गई थी. कोचिंग जाने के क्रम में पांच युवकों ने जबरन नाबालिग को गाड़ी में बैठा लिया और अगवा कर अपने साथ ले गए. पास के ही एक बंद पड़े पेट्रोल पंप के निकट के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को जान मारना चाहा. लेकिन नाबालिग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकली. जिसके बाद नाबालिग ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने नाबालिग की निशानदेही पर एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस कर रही सामूहिक दुष्कर्म से इंकार
वहीं, पुलिस इस मामले में अलग कहानी बयान कर रही है. सरका थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह ने घटना के संदर्भ में कहा कि यह मामला सामूहिक दुष्कर्म का नहीं है. नाबालिग अपने प्रेमी के संग कहीं चली गई थी. वहीं, मामले की जांच की जिम्मेदारी अब महिला थाना को सौंप दी गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.