मुजफ्फरपुर:देश में चल रहे किसान आंदोलन के आग को ठंडा करने की मुहिम की कोशिश में अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जी जान से जुट गया है. देश के छोटे और मझले किसान अपने आप को उपेक्षित नहीं समझे, इसको साधने की कोशिश में आज संघ प्रमुख मोहन भागवत मुजफ्फरपुर के सुदूरवर्ती इलाके औराई के राजखांड पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया.
किसानों से मुलाकात करने पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का वैक्सीन पर सवाल, स्वास्थ्य विभाग का जवाब- पूरी तरह सुरक्षित
"आज भी कृषि के परम्परागत तरीके का कोई मुकाबला नहीं है. हजारों वर्षो से देश के किसान इस परम्परागत तरीकों को सहेज कर रखे हुए हैं. ऐसे में जरूरत है इस प्रणाली को सही तरीके से संरक्षित करने की. इसलिए किसानों के हित में काम किया जा रहा है."- मोहन भागवत, संघ प्रमुख, आरएसएस
किसानों से की मुलाकात
बता दें कि मुजफ्फरपुर में तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत कुछ प्रगतिशील किसानों से मिले. उन्होंने औराई प्रखंड के राजखंड में रहने वाले संघ के कार्यकर्ता और प्रगतिशील किसान गोपाल शाही के कृषि फार्म का निरीक्षण किया. साथ ही उनसे कृषि में परंपरागत तरीके से मिली सफलता को लेकर जानकारी साझा की.