मुजफ्फरपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर मुज़फ्फरपुर पहुंचेंगे. आरएसएस की उत्तर भारत की समस्त गतिविधियों के लिए बने नए प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वे संघ के नए और आत्याधुनिक प्रांतीय भवन का 14 फरवरी को उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगें प्रांतीय कार्यालय
मोहन भागवत केपहुंचे से पहले सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के पास बने संघ के नए उत्तर प्रांतीय कार्यालय में 40 कमरें हैं. जिसमें एक सभा कक्ष और अत्याधुनिक कार्यालय समेत 12 शयन कक्ष भी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक प्रांतीय कार्यालय के नए भवन में तीन कमरे अखिल भारतीय संघ के अधिकारियों के लिए हैं.
आरएसएस का नया प्रांतीय कार्यालय यह भी पढ़ें: बिहार में ई-कचरा बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह
12 फरवरी को देर शाम मुज़फ्फरपुर पहुचेंगे भागवत
वहीं, आरएसएस के लोगों ने बताया कि संघ के नए भवन में पुस्तकालय, वाचनालय, मिलाकर कुल 40 कमरे हैं. आरएसएस कार्यकर्ता ने बताया कि कार्यालय के भवन में संघ के 9 विभाग जुडे़ंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्यालय उतर भारत का सबसे बड़ा कार्यालय होगा. इसका लोकार्पण संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे. जो तीन दिवसीय दौरे पर 12 फरवरी को देर शाम मुजफ्फरपुर पहुचेंगे.