मुजफ्फरपुर:बोचहाँ प्रखंड के नरकटिया चौक के पास मोबाइल दुकानदार का शव गेहूं की खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर घंटों हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बर्थ डे पार्टी में गया था युवक
जानकारी के अनुसार नरकटिया का रहने वाला मोबाइल दुकानदार धीरज कुमार घर से बर्थ डे पार्टी में जाने के लिए घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. कोई जानकारी न लगने पर हथौड़ी थाने पर सूचना दी. वहीं, आज सुबह युवक का शव मिलने की सूचना पर लोगों ने उसकी पहचान धीरज कुमार के रूप में की.