बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर जेल में बंद पूर्व जज के पास निरीक्षण के दौरान मिला मोबाइल, प्राथमिकी दर्ज - Mobile recovered from the prisoner in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में बंद पूर्व जज के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. वह हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. जेल अधीक्षक राजीव कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Feb 10, 2021, 8:14 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में स्थित शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में बंद पूर्व जज के पास से मोबाइल बरामद हुआ. जिसके बाद मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में हत्या के आरोप में जेल में बंद पूर्व जज के पास से बिना सीम वाला मोबाइल बरामद हुआ है. उसके बाद जेल अधीक्षक राजीव कुमार के बयान पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया कराई गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में RJD, गठबंधन पर असमंजस बरकरार

बिहार के जेल की सुरक्षा को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत उससे बहुत अलग है. प्रदेश के विभिन्न जेलों से आए दिन आपत्ति जनक सामान बरामद होते रहते हैं. लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details