बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर : मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार - हत्याकांड का खुलासा

मुजफ्फरपुर में मोबाइल कोराबारी अभिषेक अग्रवाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Abhishek Agarwal murder case
Abhishek Agarwal murder case

By

Published : Jan 12, 2021, 10:44 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के बहुचर्चित मोबाइल कोराबारी अभिषेक अग्रवाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने लूट की रकम, हथियार और मोबाइल के साथ धर दबोचा है. एसएसपी जयंतकांत ने इसकी जानकारी जानकारी दी है.

एसएसपी ने बताया कि ईर्ष्या के कारण हत्या की है, क्योंकि गिरफ्तार राहुल साह की दुकान अप्सरा मार्केट में है, जो काफी घाटे में चल रही थी. वहीं, मारे गए मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की मोबाइल की दुकान भी उसी मार्केट में है. जिसका रोजाना पांच से 6 लाख रुपए का सेल थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण के लिए 3 कमरों से होगा गुजरना, 1 घंटे में एक को लगेगा टीका

बता दें कि बीते 7 जनवरी को बीवी कॉलेजिएट गली में अप्सरा मार्केट के मोबाइल व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल को अपराधियों ने गोलीमार मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना के बाद व्यवसायी वर्ग का आक्रोश पुलिस को झेलना पड़ा था. पुलिस द्वारा कांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details