मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में काफी सियासत हो रही है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि किसी-किसी मौजूदा विधायक का भी टिकट कट गया है. इससे दुखी होकर नेता अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भावुक हो रहे हैं. जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें औराई के विधायक सुरेंद्र राय टिकट कटने से फूट-फूटकर रो रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने पर खूब रोए विधायक सुरेंद्र राय, वीडियो वायरल - RJD MLA Surendra Rai
जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक सुरेंद्र राय का टिकट कट गया है. इससे वो काफी दुखी हैं. टिकट कटने से दुखी होकर वो अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बातचीत के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि विधायक सुरेंद्र राय अपने घरों पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. जहां वो टिकट कटने से दुखी होकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है.
बीजेपी नेता को किया था पराजित
बता दें कि सुरेंद्र राय दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के नजदीकी माने जाते हैं. उन्होंने 2015 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को हराया था. लेकिन इस बार उन्हें फिर से टिकट नहीं मिल सका.