बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधायक मुसाफिर पासवान का अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान पंचतत्व में विलीन हो गये. (Musafir Paswan Merged In Panchtatva). उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. बुधवार की रात दिल्ली के एक अस्पताल में बोचहां विधायक का निधन (Bochahan MLA passes away) हो गया था. पढ़ें पूरी खबर

पंचतत्व में विलीन हुए बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान
पंचतत्व में विलीन हुए बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान

By

Published : Nov 26, 2021, 8:13 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन (Bochahan MLA Musafir Paswan Passes Away) बुधवार की रात को हो गया था. आज राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उनके बड़े पुत्र अमर ने उन्हें मुखाग्नि दी.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान को दी श्रद्धांजलि, बोले- राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि बोचहां विधायक का निधन (Bochahan MLA Passes Away) दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हो गया था. वे बोचहां से 2 बार विधायक रहे. देर रात को मुजफ्फरपुर के नाजिरपुर स्थित उनके आवास पर उनके पार्थिव शव को लाया गया. जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. पंचतत्व में विलिन हुए विधायक मुसाफिर पासवान (Musafir Paswan Merged In Panchtatva) के अंतिम दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ जुटी रही.

पंचतत्व में विलीन हुई विधायक मुसाफिर पासवान

विधायक मुसाफिर पासवान का अंतिम संस्कार (MLA Musafir Paswan Funeral) में शामिल होने के लिए बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी, वैशाली से लोजपा सांसद वीणा देवी, जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह सहित कई लोग पहुंचे. मौके मंत्री मुकेश सहनी ने बताया की उनकी पार्टी ने एक अहम किरदार को खोया है. जिसकी कमी हमेशा खलेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दिवंगत विधायक द्वारा किए गए कार्य को लेकर सदा ही कृत्संकल्प रहेगी और इनके परिवार के साथ खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें:बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ली अंतिम सांस

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details