मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र (Kazi Mohammadpur Thana) के सादपुरा नुनफर टोला से गायब चार साल की बच्ची राधिका कुमारी का शव बरामद (Missing Girl Dead Body Found) हुआ. बच्ची का शव थाना क्षेत्र के जकरिया कॉलोनी में पड़ा था. शव मिलने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामाकिया. घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार को भी विरोध का सामना करना पड़ा . हंगामा बढ़ने पर टाउन डीएसपी राघव दयाल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी की ओर से दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
ये भी पढ़ें-वैशाली में लापता बच्ची का शव मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
"राधिका सिलीगुड़ी में रहती है. छठ पर्व के दौरान अपने भाई के घर आई थी. दो दिन बाद सिलीगुड़ी वापस जाने वाली थी, इसी दौरान दो दिन पूर्व राधिका बाहर दुकान से कुछ सामान खरीदने गई थी. काफी देर होने के बावजूद वह घर नहीं लौटी. उसकी खोजबीन की जा रही थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नही चल पा रहा था. दुकान पर जाकर पूछताछ की गई. वहां से भी राधिका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद थाना पर जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी. इसी बीच शनिवार को शव मिलने की जानकारी हुई."- राधिका की मां