बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मूक-बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, सरपंच पर लगा अभियुक्त को भगाने का आरोप - Charge of punishing accused on panchayat president

गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने नामजद अभियुक्त के ऊपर मामला दर्ज कराया है. साथ ही मामले में पीड़ित पक्ष ने संरपंच पर आरोपी युवक को भगाने का भी आरोप लगाया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Mar 22, 2021, 6:47 PM IST

मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन दिया है. दुष्कर्म का आरोप पीड़ित पक्ष ने पड़ोस के युवक पर लगाया है.

सरपंच पर आरोपी को भगाने का आरोप
पुलिस के अनुसार मामला शनिवार देर रात का है, जहां नाबालिग अपने घर मे सोई हुई थी तभी आरोपी युवक छत से कूद कर उसके कमरे में आ गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पीड़ित के घरवालों ने इस पूरे प्रकरण में गांव के सरपंच पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित के परिजनों के अनुसार घर में पकड़े गए आरोपी को गांव के सरपंच ने पंचायत बुलाने की बात कहकर भगा दिया गया.

यह भी पढ़ें: मां का आरोप बंधक बनी है बेटी, जांच में जुटी पुलिस

नाबालिग को पुलिस ने मेडिकला जांच के लिए भेजा
पीड़िता के परिजनों थाना में आवेदन देकर पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है. वहीं, इस मामले में सरपंच की भूमिका की भी शिकायत की गई है. थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा जाएगा. वहीं, आरोपित को भगाने के मामले में सरपंच से थाने पर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details