बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: असामाजिक तत्वों ने होटल में की तोड़फोड़, संचालक को किया अधमरा - असामाजिक तत्व

जिले के कांटी में आपसी विवाद में गांव वालों ने एक होटल पर हमला बोला दिया. इस दौरान दर्जनों लोगों ने होटल में तोड़फोड़ करते हुए संचालक की जमकर पिटाई कर दी.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jun 11, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 5:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर चौक पर गुरुवार को दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने शहंशाह होटल पर हमला बोल दिया. इस दौरान लोगों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही संचालक रजनीश सिंह के साथ मारपीट कर गले का चेन और काउंटर से एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कुछ स्थानीय युवकों ने नशा कर होटल के बाहर बैठे प्रवासियों के साथ बदसलूकी की. जिसका होटल मालिक ने विरोध किया. जिसको लेकर विवाद हो गया. बाद में पुलिस के बीच बचाव के कारण मामला शांत हो गया. लेकिन गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे दर्जनों लोगों ने होटल में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही होटल संचालक की जमकर पिटाई कर दी.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं होटल संचालक ने कांटी थाने में पांच नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में घायल संचालक रजनीश सिंह को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details